झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास हरिद्वार कुंभ पहुंचे, गंगा में लगाई डुबकी, रामदेव से मिले.cm Raghubar das is on haridwar
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कुंभ मेला 2021 के पावन अवसर पर हरिद्वार में मां गंगा में डुबकी लगाई। इस क्रम में उन्होंने पतंजलि योगपीठ के सर्वेसर्वा बाबा रामदेव से हरिद्वार में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कई मसलों पर बातचीत हुई। रघुवर दास कुंभ मेला 2021 में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे हैं।
रघुवर दास ने मां गंगा में पावन डुबकी लगाने के बाद ट्विटर पर तस्वीरें भी शेयर की। अपने संदेश में लिखा कि हरिद्वार में योगऋषि बाबा रामदेव जी से मुलाकात हुई। उनसे विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। रघुवर दास ने कहा कि पतित पावनी, जीवनदायनी व मोक्षदायनी मां गंगा के चरणों में सुकून के पल बिता रहा हूं। हरिद्वार में कुंभ के शुभ अवसर पर मां गंगा की निर्मल और अविरल धारा में डुबकी लगाने आया हूं। हर हर गंगे।
Comments
Post a Comment